कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 11 October 2023)
आज मन में थोड़ी हताशा रह सकती है. परिवार में सदस्यों के साथ गलतफहमी या मनमुटाव होगा. ईगो से किसी की भावनाओं को चोट पहुंचेगी. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में नहीं लगेगा. धन खर्च होगा. असंतोष की भावना से मन चिंतित रहेगा. किसी तरह का गलत काम ना करें.
सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 11 October 2023)
आत्मविश्वास तथा त्वरित निर्णय लेकर काम में आगे बढ़ सकेंगे. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. वाणी, व्यवहार में उग्रता तथा किसी के साथ ईगो का टकराव होने की संभावना है. पिता या बुजुर्गों से लाभ प्राप्त होगा. स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी शिकायत रहेगी. वैवाहिक जीवन में मधुरता का अनुभव होगा. सरकारी कामकाज शीघ्रता से पूरे होंगे.
कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 11 October 2023)
शारीरिक और मानसिक चिंता में रहेंगे. ईगो के कारण किसी के साथ झगड़ा हो सकता है. आकस्मिक धन खर्च होगा. दांपत्यजीवन में परेशानी आ सकती है. मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य खराब होगा. अधीनस्थ व्यक्ति तथा नौकरवर्ग से परेशानी का अनुभव होगा.
.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 04:20 IST