September 14, 2024 4:02 am

देश हित मे......

VIDEO: किम जोंग उन की कार ऐसे हुई उनके ट्रेन में सवार… नहीं छोड़ते हैं कभी साथ! ड्राइवर को करनी पड़ी खूब मशक्कत

Kim Jong Un Car Viral Video: उत्तर कोरिया (North Korea) के राष्ट्रपति और तनाशाह नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un) हाल में अपने रूस की यात्रा को लेकर सुर्खियों में रहे. इस दौरान उनकी बख्तरबंद ट्रेन ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. लेकिन अब उनकी यात्रा से जुड़ा एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में उनकी पावरफुल 62एस लिमोसिन कार को ट्रेन में चढ़ाते हुए देखा जा सकता है.

Wion न्यूज के अनुसार वीडियो में लिमोसिन कार को किम के बख्तरबंद ट्रेन पर लोड करने की कठिन प्रक्रिया का खुलासा किया गया है. इस प्रक्रिया में एक कुशल ड्राइवर और एक विशेष रूप से डिजाइन किया गया रैंप शामिल था. वीडियो में यह काम काफी चुनौतीपूर्ण नजर आ रहा है. जो किम जोंग उन के लिए यूनिक ट्रांसपोर्टेशन का खुलासा करता है.

पढ़ें- पुतिन के साथ नए डील की तैयारी में किम जोंग? रूस ने दिखाया अपने हथियारों का जखीरा, इस मिसाइल पर तानाशाह की नजर!

रूस में पुतिन की गाड़ी में सवार हुए थे किम
रूस की अपनी यात्रा के दौरान उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने अपनी रूसी निर्मित लिमोसिन कार देखने के लिए आमंत्रित किया था. इस दौरान उन्होंने अपने मेहमान को कार की विशाल पिछली सीट की पेशकश की थी. सरकारी टेलीविजन फुटेज के अनुसार किम और पुतिन ने रूसी सुदूर पूर्व में आधुनिक वोस्तोचन कोस्मोड्रोम की स्पेस लॉन्चिंग सुविधाओं का निरीक्षण किया.

जैसे ही दोनों नेता मुख्य परिसर में टहलते हुए अनौपचारिक बातचीत में शामिल हुए वे पुतिन के लिमोसिन तक पहुंच गए, जो ड्राइववे में खड़ी थी. यह वही समय था जब रूसी राष्ट्रपति ने किम को वाहन की ओर आने का इशारा किया. इस दौरना किम काफी उत्सुक नजर आ रहे थे. पुतिन ने किम को पिछली सीट पर बैठने के लिए आमंत्रित किया था. इसके बाद रूसी राष्ट्रपति कोरियाई नेता के बगल में बैठने के लिए चले गए. उत्तर कोरिया की KCNA न्यूज एजेंसी ने गुरुवार को कहा, ‘पुतिन ने गर्मजोशी से बातचीत करने से पहले किम जोंग उन को अपनी निजी कार दिखाई’.

बुधवार को किम अपनी निजी मेबैक लिमोसिन से अंतरिक्ष स्टेशन गए थे. जिसे उनके साथ बख्तरबंद ट्रेन में लाया गया था. इसी ट्रेन से उन्होंने एक बड़े दल के साथ प्योंगयांग से रूस की यात्रा की थी. ऐसा माना जाता है कि किम जोंग उन को कार काफी पसंद है. उन्हें अक्सर मर्सिडीज, रॉल्स-रॉयस फैंटम और लेक्सस स्पोर्ट्स यूटिलिटी गाड़ियों के विभिन्न मॉडलों सहित विभिन्न लक्जरी कारों में यात्रा करते देखा जाता है.

Tags: Kim Jong Un, North Korea, Russia

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

सहारा ग्रुप के सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा श्री का मुंबई मे मंगलवार देर रात निधन, लंबे समय से बीमार चल रहे थे सहारा श्री, उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल मे चल रहा था। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर लखनऊ के सहारा शहर लाया जायेगा,जहा उन्हे अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग