हाइलाइट्स
भारत-पाकिस्तान की टक्कर शनिवार को अहमदाबाद में होगी
पाकिस्तान को अपनी 3 कमियां करनी होंगी दूर
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 का शुरू हुए हफ्ता भर से अधिक का वक्त हो चुका है लेकिन जिस एक मैच का इंतजार सबको था, उसमें एक दिन का ही वक्त बचा है. हम बात कर रहे हैं भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को होने वाले हाई वोल्टेज मैच की. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. ये वनडे वर्ल्ड कप में 8वां मौका होगा, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. इससे पहले सातों बार जीत टीम इंडिया को ही मिली है. ऐसे में टीम इंडिया जीत के इस सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी तो पाकिस्तान खाता खोलना चाहेगा.
इस बार के विश्व कप में भारत और पाकिस्तान दोनों की ही शुरुआत एक सी रही है. दोनों टीमों ने अपने पहले दो मैच जीते हैं. अंक तालिका में भी दोनों टीमें आगे-पीछे ही हैं. इसके बावजूद भारत के मुकाबले पाकिस्तान की टीम कमजोर है. दो मैच जीतने के बावजूद भारत के खिलाफ मुकाबले में अगर उसे जीत दर्ज करनी है तो पहले अपनी 3 कमियों को दूर करना होगा. अगर पाकिस्तान ऐसा करने में नाकाम रहता है तो फिर बाबर आजम हाथ मलते ही रह जाएंगे.
आखिर क्यों भारत के बराबर मैच जीतने के बाद भी पाकिस्तान की टीम कमजोर है. आइए एक-एक कर इसकी वजह जानते हैं.
बाबर का बल्ला नहीं चल रहा
पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमजोरी तो फिलहाल, उसके कप्तान बाबर आजम ही हैं. बाबर का न तो बल्ला चल रहा है और न ही उनकी कप्तानी. दोनों ही मोर्चों पर वो टीम के लिए कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं. इस विश्व कप से पहले उन्हें ही पाकिस्तान की बल्लेबाजी की धुरी माना जा रहा था लेकिन श्रीलंका और नीदरलैंड्स दोनों के खिलाफ मैच में वो नाकाम रहे.
श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 10 और नीदरलैंड्स के खिलाफ 5 रन बनाए. इन दोनों मुकाबलों में मोहम्मद रिजवान का बल्ला चला वर्ना पाकिस्तान के लिए जीतना मुश्किल हो जाता. बाबर की कप्तानी भी नहीं चल रही है. वो मैच के दौरान गेंदबाजों का सही बदलाव नहीं कर पा रहे हैं. इसके अलावा फील्डिंग सेट करने में भी बाबर नाकाम रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ मैच में पाकिस्तान को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा था.
शाहीन अफरीदी की धार नहीं दिख रही
शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के मुख्य गेंदबाज हैं और विश्व कप में देश को उनसे बड़ी उम्मीदें होंगी लेकिन पहले दोनों मैच में वो नाकाम रहे हैं. दोनों मुकाबलों में शाहीन को महज 2 विकेट मिले. श्रीलंका के खिलाफ तो वो काफी महंगे साबित हुए थे. शाहीन ने उस मैच में 9 ओवर में 66 रन दिए थे. नीदरलैंड्स के खिलाफ नई गेंद से भी शाहीन कहर बरपाने में नाकाम रहे थे. अहमदाबाद की विकेट बैटिंग के लिए अच्छी मानी जाती है. रोहित शर्मा गजब की फॉर्म में हैं. पिछले मैच में उन्होंने शतक ठोका है. ऐसे में शाहीन नई गेंद से विकेट निकालने में नाकाम रहे तो फिर उनकी शामत आनी तय है.
पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर भी चल नहीं रहा
पाकिस्तान ने विश्व कप में दो मैच खेले और दोनों में अलग-अलग ओपनिंग जोड़ी उतरी. नीदरलैंड्स के खिलाफ जहां फखर जमां और इमाम उल हक ने पारी शुरू की थी तो श्रीलंका के खिलाफ अब्दुल्ला शफीक और इमाम उतरे थे. फखर और इमाम दोनों अबतक नाकाम रहे हैं. फखर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 12 रन बनाए थे तो इमाम के बल्ले से 15 रन निकले थे. श्रीलंका के खिलाफ भी इमाम 12 रन ही बना पाए थे. ऐशे में भारत के खिलाफ अगर पाकिस्तान को जीतना है तो उसके टॉप ऑर्डर का चलना जरूरी है.
.
Tags: Babar Azam, Fakhar zaman, India Vs Pakistan, Mohammad Rizwan, Shaheen Afridi, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 13, 2023, 09:49 IST