- भारतीय तबला वादक ज़ाकिर हुसैन ने एक साथ 3 ग्रैमी अवार्ड्स जीतकर इतिहास रच दिया है!इन्होने अपने संगीत सें विश्व का दिल जीता और ग्रेम्मी अवार्ड विजेता बने।
अमेरिका में आयोजित 66वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स के प्रीमियर में ज़ाकिर हुसैन को ‘पश्तो’ एल्बम में योगदान के लिए बेला फ्लैक और एडगर मेयर के साथ बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस का अवॉर्ड दिया गया।
उन्हें दूसरा अवॉर्ड ‘शक्ति’ एल्बम में उनके योगदान के लिए ‘बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम’ का दिया गया और इसके अलावा उन्होंने ‘बेस्ट कंटेम्पररी इंस्ट्रूमेंटल एल्बम’ का अवॉर्ड भी अपने नाम किया।
पूरी दुनिया में भारतीय म्यूजिक का सम्मान बढ़ाने वाले उस्ताद ज़ाकिर हुसैन को हम ढेरों बधाई देते हैं।