04
अमर अकबर एंथोनी (1977): अमिताभ बच्चन की यह फिल्म साल 1977 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. यह एक मसाला ड्रामा फिल्म थी, जो मनमोहन देसाई द्वारा निर्देशित और निर्मित और कादर खान द्वारा लिखित थी. भारत में 27 मई 1977 को रिलीज हुई इस फिल्म में अमिताभ के अलावा विनोद खन्ना, ऋषि कपूर, नीतू सिंह, परवीन बाबी, शबाना आजमी, निरूपा रॉय, प्राण और जीवन भी मुख्य भूमिकाओं में दिखे थे.