September 14, 2024 10:25 pm

देश हित मे......

2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्या क्रिकेट को किया जाएगा शामिल? 15 अक्टूबर को हो जाएगा साफ

लंदन.  क्रिकेट को 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक (LA Olympics 2028) कार्यक्रम में फ्लैग फुटबॉल, बेसबॉल और सॉफ्टबॉल के साथ शामिल करने की तैयारी है. यह दावा ‘द गर्जियन’ अखबार की एक रिपोर्ट में किया गया. ‘द गार्जियन’ ने बताया कि ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की पुष्टि 15 अक्टूबर को मुंबई में शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के 141वें सत्र में की जाएगी.

अखबार के मुताबिक लैक्रोस और स्क्वाश को भी 2028 ग्रीष्मकालीन खेलों के लिए अतिरिक्त खेल के रूप में प्रस्तावित किया जा सकता है. इससे पहले ओलंपिक में क्रिकेट केवल एक बार खेला गया था. साल 1900 में पेरिस में इंग्लैंड और फ्रांस के बीच स्वर्ण पदक का मुकाबला हुआ था.

ICC On Zainab: पाकिस्तानी महिला एंकर ने वर्ल्ड कप को बीच में क्यों छोड़ा? वजह आई सामने, पिछले सप्ताह हैदराबाद पहुंची थीं जैनब

कौन हैं जैनब अब्बास? जिनके अचानक भारत छोड़ने पर मच रहा हो हल्ला, पिता रह चुके हैं क्रिकेटर

ओलंपिक में पुरुषों और महिलाओं की स्पर्धा टी20 प्रारूप में होगी. क्रिकेट को इन खेलों का हिस्सा बनाकर आईओसी दक्षिण एशियाई दर्शकों को लुभाने के साथ प्रसारण करार से बड़ी रकम हासिल कर सकता है. ओलंपिक में क्रिकेट के प्रवेश से इस खेल की पहुंच बढ़ाने में भी काफी मदद मिलेगी.

आईओसी को डेढ़ अरब मिलने की उम्मीद है
भारत इस खेल का सबसे बड़ा बाजार है और 2028 सत्र में इसके शामिल होने के बाद देश में आईओसी प्रसारण सौदे का मूल्य काफी बढ़ जायेगा. अखबार ने बताया कि 2024 ओलंपिक के लिए भारत से प्रसारण करार में आईओसी को  15.6  मिलियन पाउंड (लगभग डेढ़ अरब रुपये) मिलने की संभावना है लेकिन 2028 ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने के बाद यह सौदा 150 मिलियन पाउंड (लगभग 15 अरब रुपये) तक पहुंच सकता है.

एशियन गेम्स में भारत की मेंस और पुरुष क्रिकेट टीम ने जीते गोल्ड
महिला क्रिकेट ने पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों में अपनी शुरुआत की, जबकि पुरुष और महिला क्रिकेट हाल ही में चीन में संप्न्न एशियाई खेलों का हिस्सा था. एशियाई खेलों में भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने स्वर्ण पदक जीते.

Tags: Cricket, Olympics, Olympics 2028

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

सहारा ग्रुप के सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा श्री का मुंबई मे मंगलवार देर रात निधन, लंबे समय से बीमार चल रहे थे सहारा श्री, उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल मे चल रहा था। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर लखनऊ के सहारा शहर लाया जायेगा,जहा उन्हे अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग